भिण्ड, 20 अगस्त। गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति भिण्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गोहद नगर में संपन्न होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को भव्यता पूर्ण सफल बनाने की कार्य योजना पर विचार किया गया। बैठक में जिलेभर से पधारे कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और कहा कि अश्वमेध यज्ञ के लगभग 30 वर्ष बाद इतना बडा कार्यक्रम करने का सौभाग्य हम जिले वालों को मिला है। इसलिए हम सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लेते है कि हम सभी लोग तन, मन, धन एवं वचन से इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस यज्ञ की पताका भिण्ड जिले के हर गांव में जाकर फहराएगे एवं घर-घर जाकर इस यज्ञ के लिए लोगों आमंत्रित करने के लिए पीले चावल भेंट करेंगे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
इस कार्यक्रम के लिए बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में ब्लॉक एवं मण्डल स्तर पर भी बैठकें आयोजित कर स्थानीय स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अथिति दामोदर लवानियां उप जौन समन्वयक, अध्यक्षता सत्येन्द्र राजावत, संचालन शैलेन्द्र भदौरिया ने किया। बैठक में विजय लक्ष्मी ओझा, श्रीमती लवानिया ग्वालियर, सरेन्द्र चौहान, चन्द्रकांता भदौरिया, प्रतिमा सिकरवार भिण्ड, नरेन्द्र भारद्वाज, रणविजय सिंह मौ, देवेन्द्र शर्मा फूफ, रामजीलाल गोरमी, रवि दीक्षित मेहगांव, अविलाख सिंह अमायन, मुकेश गुप्ता मिहोना, रविन्द्र चौहान रौन, रमेश श्रीवास्तव, रामकुमार गौड, सुभाष सिंघल, मनीष, गीता पहारिया, रजनी गांगिल, सुलेखा, प्रेमलता, कल्पना, मोनिका, कुशुम, गीता बंसल, भावना, शालनी गोहद सहित लगभग 200 कार्यकर्ता उपस्थित थे।