भिण्ड, 17 अगस्त। पूरे प्रदेश भर में ओबीसी महासभा द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी ओबीसी जागरण यात्रा के अंतर्गत भिण्ड जिले के नगर अकोडा में यात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को ओबीसी महासभा द्वारा अकोडा में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 18 अगस्त को अकोडा में सुबह 10 बजे एक सभा के माध्यम से ओबीसी जागरण यात्रा का आयोजन होगा। इसके बाद नगर के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा के माध्यम से ओबीसी जागरण यात्रा चला रहे लोकेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा का स्वागत किया जाएगा। साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद इस आयोजन में भाग लेंगे और अपने मार्गों पर पर स्वागत के लिए तत्पर रहेंगे। बैठक में अरविन्द सिंह यादव, बलबीर सिंह, दीवन सिंह, रुकम सिंह, संतोष सिंह, पवन सिंह, भगवान सिंह, गोविन्द सिंह, सहदेव सिंह, जसवंत सिंह कुशवाहा, संजय सिंह, बलबीर फौजी आदि मौजूद रहे।