559.372 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे
भिण्ड, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 अगस्त भिण्ड की लहार तहसील में लाडली बहना महिला सम्मेलन में सम्मिलित होंगे और जनदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनता से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लहार में लाडली बहना कार्यक्रम में 559.372 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। लहार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 137.404 करोड राशि के 31 कार्यों का ई-लोकार्पण एवं 421.968 करोड राशि के 366 कार्यों के ई-भूमिपूजन करेंगे। लहार में 367 कार्यों का 559.372 करोड का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1.30 बजे भोपाल से प्लेन से प्रस्थान कर 2.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे। 2.10 बजे ग्वालियर से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.35 बजे लहार पहुंचेंगे। लहार में कार्यक्रम उपरांत शाम 6.15 बजे लहार से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 6.40 बजे ग्वालियर पहुंचेगे। इसके बाद 6.45 बजे ग्वालियर से प्लेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।