भिण्ड, 07 अगस्त। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया नौ एवं दस अगस्त दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया आठ अगस्त को सुबह 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शाम सात बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगे। नौ अगस्त को सुबह 11 बजे ग्राम कनावर में सीएम राईज विद्यालय के नवीन भवन लागत 33.11 करोड का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे ग्राम बगुलरी में रिदौली एवं बगुलरी के मुख्य क्वारी नदी पर पुल एवं एप्रोच रोड लागत 1321.86 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। 10 अगस्त को सुबह 11 बजे ग्राम पठा में भदाकुर पठा सिहुंडा मार्ग पर क्वारी नदी में पुल एवं एप्रोच रोड लागत 1888.33 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दो बजे ग्राम चौम्हो में सीएम राईज विद्यालय के नवीन भवन लागत 35.95 करोड का भूमिपूजन करेंगे।