भिण्ड, 19 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत सुंदरपुरा मरघट पर हारजीत का दांव लगा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। उधर गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम दोनियापुरा से चार लोगों को जुआ खेलते पकडा है। पुलिसे ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के सुंदरपुरा इलाके में मरघट पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बासुदेव शाक्य पुत्र रामवीर शाक्य, शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह वर्मा एवं जितेन्द्र वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासीगण सुंदरपुरा भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 1210 रुपए नगदी एवं तास की एक गड्डी जब्त की है। इसी प्रकार गोरमी क्षेत्र के ग्राम दौनियापुरा स्थित वेयर हाउस के पास जुआ खेल रहे राजकुमार, भानुप्रताप, बृजेन्द्र एवं गिरेन्द्र निवासीगण ग्राम दौनियापुरा को पकडा गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 5200 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपीगणों को धारा 41ए जाफौ का नोटिस तामील कराया गया।