पेंशनर एसोसिएशन मुख्यमंत्री के नाम 11 को सौंपेगा ज्ञापन

भिण्ड, 06 जुलाई। पेंशनर एसोसिएशन मप्र के आह्वान पर जिले के कर्मचारी संगठन द्वारा 11 जुलाई को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पेंशनर एसोसिएशन मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी एवं प्रांतीय संगठन महामंत्री मोहन सिंह राजावत ने संयुक्त वक्तय जारी कर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से कहा है कि पेंशनर एसोसिएशन मप्र का 11 सूत्रीय मांग पत्र आपकी ओर भेजा जा चुका है। उस अनुसार ज्ञापन तैयार कर 11 जुलाई को समस्त कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मोर्चा प्रदर्शन कर प्रत्येक जिले में ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे। मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया जाए कि यदि द्वारा शासन आगामी 20 अगस्त तक 11 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो पेंशनर एसोसिएशन मप्र 22 अगस्त को भोपाल में विधायक विश्राम गृह पर समस्त जिलों से आए हुए पेंशनर्स एकत्रित होकर के रैली के रूप में बल्लभ भवन के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पहुंचकर सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमानजी से मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना करेंगे।