नेता प्रतिपक्ष ने आदिवासी युवक को न्याय दिलाने की मांग उठाई

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताया विरोध

भिण्ड, 05 जुलाई। सीधी जिले में भाजपा के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा कुवरी गांव में एक विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करने के घृणित मामले को लेकर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह कृत्य अमानवीय है और प्रदेश सरकार उस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराते हुए आदिवासी युवक को न्याय दिलाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया एवं अखबारों में चल रही खबर सीधी के भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा कोल आदिवासी दसमत रावत के मुहं में पेशाब करना अमानवीय कृत्य है। आरोपी शुक्ला ने सत्ता के संरक्षण के चलते पीडित से स्वयं निर्दोष साबित करने के लिए शपथ पत्र भी ले लिया है। इससे लगता है कि आदिवासियों पर अत्याचार सत्ता के संरक्षण में हो रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा आरोपी प्रवेश शुक्ला के वकील बन गए हैं और बयान दे दिया कि प्रवेश शुक्ला का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। जबकि शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि बनने के समाचार भी प्रकाशित हुए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आरोपी को बचाने का काम कर रहे हैं। डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि आदिवासी द्वारा लिखवाए गए झूठे शपथ पत्र की एवं वायरल वीडियो की जांच किसी तकनीकी विशेषज्ञ से कराई जाकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।