भाजपा नेता ने आदिवासी समाज का किया अपमान : डॉ. भारद्वाज

भिण्ड, 05 जुलाई। मप्र के सीधी जिला में भाजपा नेता द्वारा एक आदिवासी युवा के ऊपर पेशाब करने की घटना की कडी निंदा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता ने एक व्यक्ति नहीं समूचे आदिवासी समाज का अपमान किया, भाजपा शासित राज्यों में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। मप्र में हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। सीधी जिला में जो आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। यह भाजपा का वास्तविक चरित्र है, जो अपने अहं में किसी भी स्तर तक गिर सकते है। भाजपा की इस प्रवृत्ति के कारण आदिवासी समाज में नाराजगी है। हम इसकी कडे शब्दों में निंदा करते हैं और मांग करते हैं उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध कडी से कडी कार्रवाई की जाए।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में अपराधी तत्वों का हौसला बुलंद है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात सहित भाजपा शासित राज्यों में दलित वर्ग आदिवासी वर्ग ओबीसी वर्ग के साथ लगातार प्रताडना, शोषण, मारपीट इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हो रही है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा इन अपराधियों को संरक्षण देती है, बचाती है और पीडित को डराती है। मप्र के सीधी में हुई घटना से भाजपा के आदिवासियों के प्रति जो रवैया है, वह सामने आया है, उक्त घटना के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।