घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन ने ली युवक की जान

दो दिन में दो युवाओं की करेंट लगने से मौत पर रोष, बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश

भिण्ड, 11 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड पर स्थित श्रीकृष्ण नगर में अपने घर की छत पर काम कर रहा युवक ऊपर से निकली 11 केव्ही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार करू उर्फ रिंकू पुत्र सत्यवीर प्रजापति उम्र 25 वर्ष शनिवार को अपने घर की छत पर हर रोज की तरह घरेलू काम के लिए चढ़ा था, तभी घर के ऊपर से गुजरी 11 हजार केव्ही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया और पल भर में वह छत से नीचे गिरा और देखते ही देखते उसके प्राण निकल गए। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तदुपरांत आक्रोषित परिजनों ने जिला अस्पताल के गेट के बाहर मृतक का शव रखकर प्रदर्शन करते हुए बिजली कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे।

दो दिन में दो युवाओं की मौत

बिजली कंपनी की लापरवाही ने दो दिन में दो युवाओं की जान ले ली। बिजली कंपनी के खिलाफ वैसे ही शहर में आक्रोश है और ऊपर से आज फिर युवक को करेंट लगने की घटना सामने आ गई। बिजली कंपनी के लापरवाह अधिकारी ऐसे मामलों में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।