समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ के पीएम हाउस में तैरती है लाशें

जिम्मेदार अधिकारी नहीं देते इस ओर ध्यान, क्या मरने के बाद नहीं रहती है शव की कोई कीमत

दतिया, 10 सितम्बर। दतिया जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ में पीएम के लिए मृतक का शव कई घण्टों पानी में तैरता रहा। स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर उनके गेर जिम्मेदार अधिकारियों की व्यवस्थाओं को लेकर एक जोरदार तमाचा उनके मुंह पर लगाने का काम कर रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ में विगत रात्रि दो शव पोस्ट मार्टम के लिए आए, जिन्हें पीएम हाउस भेजा गया, मामला रात्रि का होने के कारण डाक्टरों द्वारा परिजनों को शव का पीएम सुबह होना बताया गया। चलो कोई बात नहीं, लेकिन इसी दरम्यान शवों की देख-रेख के लिए लगाई गई थी पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी, जो कि रात में ही ताला लगाकर निकल लिए। आलम यह रहा कि रात में हुई बारिश से पीएम हाउस में पानी भर गया और रातभर शव पानी में तैरते रहे, यह शर्मसार घटना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की हकीकत बयां करती है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परिजनों को थमा दिया जाता है पोस्ट मार्टम में उपयोग होने वाली सामग्री का पर्चा, क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध नहीं रहती है पीएम सामग्री? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी दतिया के तक भी पहुंच गया है, लेकिन लापरवाह कर्मचारियों पर नहीं की गई कोई कार्रवाई।