शाला प्रवेश एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 जून। विद्यालयों में प्रवेश एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित समस्त बीईओ, बीआरसी एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्रीष्म अवकाश के उपरांत 20 जून से अकादमिक सत्र 2023-24 प्रारंभ किए जाने हेतु ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विगत सत्र के लंबित कार्य तथा आगामी सत्र की व्यापक तैयारी, महत्वपूर्ण कार्यों/ गतिविधियों में सुधार सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शाला जाने योग्य बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, शिक्षा पोर्टल के अनुसार सत्र 2023-24 के नामांकन तथा ट्रांजिशन की स्थिति, गृह संपर्क अभियान-शाला त्यागी बच्चों का चिन्हांकन एवं मेनस्ट्रीमिंग की स्थिति, यू डाइस प्लस अंतर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल, अधोसंरचना तथा अन्य जानकारी में विसंगतियों एवं कमियों को सुधारने की स्थिति, स्टेट एचीवमेंट सर्वे 2023-24 में विद्यार्थियों की भागीदारी की स्थिति, पाठ्य पुस्तक, एफएलएन, दक्षता उन्नयन, प्रयास आदि पठन पाठन सामग्री की उपलब्धता, शिक्षा का अधिकार अंतर्गत भुगतान के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कक्षा एक से 12वीं में विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन कार्य को गंभीरता से तीन दिवस में कराने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर बीईओ, बीआरसी एवं उनकी टीम की इन सभी बिन्दुओं पर बैठक करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।