मोरोली में भाजपा कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक आयोजित

भिण्ड, 14 जून। भाजपा मेहगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक पशुपति नाथ मन्दिर ग्राम मोरोली में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया मौजूद थे।
बैठक में मेहगांव विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विभिन्न मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भोजन किया, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से पार्टी के काम में लग जाने का सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया। बैठक का संचालन सत्यभान सिंह नरवरिया एवं अंत में आभार डॉ. भारत सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया।