जिला अभियाजन कार्यालय में मना अभियोजन दिवस

भिण्ड, 08 जून। अभियोजन संचालनालय की स्थापना के उपलक्ष्य में जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय भिण्ड में अभियोजन दिवस मनाया गया।
मीडिया सेल प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ जून 1987 को मप्र लोक अभियोजन संचालनालय की स्थापना हुई थी। इस उपलक्ष्य में गुरुवार को कार्यालय पर अभियोजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डीपीओ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एडीपीओगण हेमलता आर्य, कल्पना गुप्ता, प्रज्ञादीप राहु, प्रवीण कुमार गुप्ता, अल्का गर्ग, एजीपी मुकेश बिहारी दीक्षित, कार्यालय के कर्मचारी एपीसीडी बह्मप्रकाश शर्मा, सहायक ग्रेड-तीन अर्चना पाल, प्रमोद कुमार, रोहित सिंह कुशवाह, वैशाली गुप्ता उपस्थित रहे।