भिण्ड, 07 सितम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मप्र शासन के मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया के संरक्षण में संचालित संकल्प निशुल्क कोचिंग में मंगलवार को भिण्ड डीएसपी हेडक्वाटर एवं डीएसपी अजाक अरविंद शाह एवं डीएसपी महिला अपराध प्रकोष्ठ सुश्री पूनम थापा एवं संकल्प कोचिंग से चयनित दीपक तोमर (डीएसपी शिवपुरी) ने विद्यार्थियों के साथ मप्र लोकसेवा आयोग की आगामी परीक्षा हेतु चर्चा की, मार्गदर्शन दिया एवं अपना अनुभव साझा किया।
महिला डीएसपी सुश्री पूनम थापा ने बताया कि तैयारी करने के लिए। व्यक्ति को स्वयं पर भरोसा होना एवं खुद के प्रति ईमानदार, धैर्य एवं नियमितता का होना बहुत जरूरी है। जिसके माध्यम से व्यक्ति हर परीक्षा में सफल हो सकता है। डीएसपी अजाक अरविंद शाह ने बताया कि व्यक्ति को सफल होने के लिए। समय का प्रबंधन करना बहुत जरूरी है हम जो भी करते है। देखते है। उसमें भी हमें अपने पाठ्यक्रम के अनुसार ही सोचना ही चाहिए और हर विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम एक दम कंठस्थ होना चाहिए। दीपक तोमर ने बताया कि चयनित होने के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित रूप से उत्तर लेखन का भी अभ्यास करना चाहिए। इस दौरान संकल्प कोचिंग के निर्देशक प्रो. अभिषेक यादव, प्रो. देवेन्द्र तोमर, दिनेश भदौरिया, सत्यभान भदौरिया, सोनवीर भदौरिया, सतेन्द्र ओझा, सपना झा, सागर वर्मा आदि उपस्थित रहे।