भिण्ड, 11 मई। रामराजा सरकार को 46 लाख का आयकर वसूली नोटिस देकर केन्द्र/ राज्य सरकार ने टीवी भगवान राम का अपमान किया है वो बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बुंदेलखण्ड की जनता रामराजा के लिए जन आंदोलन के रूप में एक- एक रुपया एकत्र कर आयकर की वसूली को केन्द्र/ मप्र सरकार को देकर अदा करेगी। रामराजा सरकार का केन्द्र/ मप्र सरकार द्वारा आयकर का वसूली नोटिस देकर जो अपमान किया है। उसे हम बुंदेली वर्दाश्त नही करेंगे, या तो तत्काल प्रभाव से नोटिस वापस लेकर रामराजा सरकार से माफी मांगे। अन्यथा आन्दोलन झेलने के लिए तैयार रहें। ज्ञापन देने वालों में रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, जगदीश तिवारी, गिरजाशंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम, बंटी दुबे, गोलू ठाकुर, प्रदीप नाथ झा, नरेश वर्मा, रामजी सिंह जादौन परीछा, अशोक सोनी, दुष्यंत चौहान, शुभम गोत्तम, विजय रायकवार, शंकर रायकवार, रुपेश रायकवार, सुदीप रायकवार आयुष रायकवार आदि मौजूद रहे।