24 घण्टे के अंदर शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड को अन्यत्र शिफ्ट करें प्राचार्य : कलेक्टर

भिण्ड, 09 मई। कलेक्टर ने प्राचार्य शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड को आईटीआई परिसर स्थित भवन में या ओबीसी हॉस्टल किसी एक में संचालन हेतु 24 घण्टे के अंदर शिफ्ट कर पालन प्रतिवेदन दो दिवस में कलेक्टर को भिजवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया कि भिण्ड किले में संचालित शा. कन्या महाविधालय के भवन में दरारें आ गई हैं। शा. कन्या महाविद्यालय के संचालन एवं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल उक्त संस्था को शिफ्ट किया जाना अतिआवश्यक है। इस हेतु प्राचार्य आईटीआई ने अवगत कराया कि आईटीआई परिसर में स्थित भवन का उपयोग कॉलेज संचालन हेतु कर सकते हैं। इसी प्रकार प्रभारी अधिकारी ओबीसी ने भी अवगत कराया कि ओबीसी हॉस्टल में कॉलेज का संचालन किया जा सकता है। उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त शा. कन्या महाविद्यालय को दोनों संस्थाओं में किसी एक संस्था में 24 घण्टे के अंदर शिफ्ट करना सुनिश्चित करें।