नियमित कार्य और निश्चित मानदेय की मांग की
भिण्ड, 27 अप्रैल। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ मप्र ने प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा के नेतृत्व में पंचायत मंत्री को भोपाल में ज्ञापन के माध्यम से व्हीएसए की समस्याओं से अवगत कराया।
ज्ञापन में बताया गया है कि संपूर्ण मप्र के व्हीएसए सामाजिक अंकेक्षण के साथ-साथ शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में भी सहयोग कर रहे हैं। लेकिन व्हीएसए को बहुत ही विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। व्हीएसए को वर्षभर नियमित कार्य और निश्चित मानदेय के साथ बीमा और अन्य सुविधाएं भी मिलनी चाहिए, वर्तमान में एमडीएम की सोशल ऑडिट का कार्य भी व्हीएसए को ही दिया जाए और उच्च योग्यता की शर्त को हटाया जाए। मंत्री ने ज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में प्रदेश के पदाधिकारी, समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष जिला सचिव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।