70 करोड़ की विद्युत परियोजना का सिंधिया करेंगे भूमि पूजन : ऊर्जा मंत्री तोमर
– संस्कृति गार्डन में पहुंचकर सिंधिया के कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं
– सेपूरा पूर्व विधायक हरिसिंह नरवरिया की पुण्यतिथि में शामिल होकर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे
– डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित ग्वालियर में महाकुंभ में प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत ने कार्यकर्ताओं को पहुंचने का किया आव्हान
भिण्ड, 13 अप्रैल। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 15 अप्रैल को भिण्ड में होने जा रहे विशाल कार्यक्रम एवं 16 अप्रैल को ग्वालियर में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महाकुंभ की तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के प्रभारी, राजस्व एवं परिवहन गोविन्द सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू, पूर्व विधायकगण शिवशंकर समाधिया, मुन्नासिंह भदौरिया, नरेन्द्र सिंह कुशवाह, रणवीर जाटव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे, श्रीमती कृष्णकांता तोमर मंचासीन थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने की।
जिले के प्रभारी एवं राजस्व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि 15 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक विशाल कार्यक्रम शहर के संस्कृति गार्डन में आयोजित किया जा रहा है, जिसको अमलीजामा पहनाने के लिए जिले के सभी मण्डल और पांचों विधानसभा एवं नगरीय निकाय संस्थाओं से कार्यकर्ता भिण्ड पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय प्रदेश नेतृत्व ने संविधान सभा के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्वालियर में संभागी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भी हम सब भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करें।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एतिहासिक कार्यक्रम बने जिसके लिए आपके भिण्ड जिले में उनका कार्यक्रम प्रसारित हुआ है, जोकि 70 करोड़ की विद्युत नवीन परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, जो समस्या बिजली की रहती थी वह नहीं होगी। यह भिण्ड जिले के लिए विशेष सौगात के रूप में होने जा रहा है, इसमें हम सब कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं और जहां तक मेरी आवश्यकता तो मुझे अवगत कराएं, कार्यकर्ताओं को आने-जाने के पहुंचाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाएंगे।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेपुरा में पूर्व विधायक हरिसिंह नरवरिया की पुण्यतिथि में शामिल होंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। सभी कार्यकर्ता वहां पहुंचकर कार्यक्रम को प्रभावी बनाए और भिण्ड में जिला मुख्यालय पर होने वाला ऐतिहासिक कार्यक्रम बने सभी कार्यकर्ता अपनी जवाबदेही को गंभीरता से लेते हुए इस कार्यक्रम में एकजुट होकर लग जाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिण्ड आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गवालियर से लेकर भिण्ड तक अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं जिले के समस्त पदाधिकारी इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में अपने-अपने स्थानों पर बैनर और पार्टी के झण्डे लगाकर उनकी अगवानी करते हुए भव्य स्वागत करेंं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मण्डलों से कार्यकर्ता भिण्ड पहुंचेंगे, जिसके लिए वाहन की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, जिम्मेदार कार्यकर्ताओं सौंप दी जाएगी और साथ ही अपने-अपने निजी वाहनों से भी कार्यकर्ता ग्राम सेपुरा एवं संस्कृत गार्डन में पहुंचकर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती पर 16 अप्रैल को महाकुंभ ग्वालियर में सर्व समाज के लोग पहुंचकर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाएंगे।
बैठक का संचालन जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया एवं आभार जिला महामंत्री धर्मसिंह भार्गव ने व्यक्त किया। सभी मंत्रियों ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासनिक एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए।