योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डीएलसीसी की बैठक आयोजित

भिण्ड, 04 अप्रैल। लाड़ली बहना योजना एवं डीएफएस की जन सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एलडीएम प्रताप सिंह, समस्त बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लाड़ली बहना योजना एवं डीएफएस की जन सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में बैंकों की अधिक से अधिक भागीदारी करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले में महिलाओं के खाते से आधार लिंक करने, खाता खोलने तथा डीबीटी इनेबल्ड का कार्य बैंकों द्वारा किया जाना है। डीबीटी के लिए महिलाओं की सूची बैंकों को उपलब्ध कराई गई है। महिलाओं के नए खाते खोलने, खातों को आधार से लिंक करने एवं डीबीटी इनेबल्ड करने का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को असुविधा न इसके लिए सभी शाखाएं अपनी शाखा में विशेष काउंटर और टीम को बढ़ाया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में अपनी टीम लगाकर कार्य करें। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं।