गोरमी अस्पताल में मरीजों को किए फल वितरण
भिण्ड, 01 अप्रैल। पूर्व विधायक राकेश शुक्ला का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को फल वितरण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री राजकुमार जैन, मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, रमेश शुक्ला, आलोक शुक्ला विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि राजनीति में रहते हुए भी पूर्व विधायक राकेश शुक्ला का जीवन हमेशा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद की सेवा में समर्पित रहा है, ऐसे राजनेता का हम सब कार्यकर्ता आज जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं, हमें इसकी खुशी है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हों और इसी तरह शोषित, पीड़ित मानवता की सेवा करते रहें। अंत में आभार युवा नेता दिनेश यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर, गोकुल सिंह परमार, पटेल यादव, जयसिंह गुर्जर, सुमेर यादव, मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य, मनीष अग्रवाल, प्रेमप्रताप नरवरिया, सोनू यादव, रमेश शुक्ला, नाथूराम शर्मा, राहुल थोकदार, बल्लू पांडेय, डॉ. चुन्नीलाल कर्ण, संतासिंह सरपंच, राहुल राजौरिया, विधिराम कटारे, मोनू पुरोहित, रज्जन भदौरिया, मुकेश थापक, राहुल कटारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।