नवजीवन संस्कार सेवा समिति ने वृद्धों को कराया मालपुआ का भोजन

भिण्ड, 01 अप्रैल। नवजीवन संस्कार सेवा समिति के सदस्यों ने शनिवार को वृद्धाश्रम भिण्ड में बुजुर्गों को मालपुआ, आलू की सब्जी का भोजन खिलाया एवं झुग्गी झोपड़ी में भोजन वितरित किया।
गु्रप के सदस्य अरविंद भदौरिया ने बताया कि बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर धर्म है, मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। सदस्य मुन्नालाल भारद्वाज ने बताया कि वृद्धाश्रमओं की संख्या बढ़ती जा रही है, यह गंभीर विषय है, हम सभी लोगों को समाज में संदेश देना चाहिए कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें एवं उनका आशीर्वाद लें, असली ईश्वर पूजा यही है एवं भविष्य में समय-समय पर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच भी करवाई जाएगी। इस अवसर पर गु्रप के सदस्य राघव उपाध्याय, गिर्राज मिश्रा, आरक्षक अजय राजावत, अजीत जैन भी उपस्थित थे।