घुड़सवार राजू भदौरिया सहित खिलाडिय़ों का राज्यमंत्री ने किया सम्मान

भिण्ड, 09 मार्च। मप्र खेल एकेडमी में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व एवं खेल संचालक रविकुमार गुप्ता के सानिध्य में कैप्टन भागीरथ द्वारा प्रशिक्षित उभरते घुड़सवार मेहगांव क्षेत्र के पचेरा गांव के निवासी युवा खिलाड़ी, भिण्ड के पहले एकलव्य अवार्ड लेने वाले एवं अभी हाल में ही एशियन गेम्स में क्वालीफाई करने वाले मप्र के पहले घुड़सवार राजू भदौरिया तथा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले वाटर स्पोर्ट्स के खिलाडिय़ों तथा इन्हें प्रोत्साहित करने वाले भिण्ड के प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव का राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने अपने निज निवास पर सम्मान किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि राजू भदौरिया ने हमारे भिण्ड का नाम रोशन किया है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे भिण्ड के इस खिलाड़ी द्वारा गोल्ड मेडल जीतकर हमारे अंचल का नाम रोशन किया जाएगा। इसी प्रकार भिण्ड में वाटर स्पोर्ट्स को कोई नहीं जानता था, लेकिन राधेगोपाल यादव ने अपने प्रयासों से भिण्ड को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाडिय़ों को तैयार कर वाटर स्पोर्ट की दिशा में भिण्ड का नाम बहुत बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। आज मुझे इन कयाकिंग कैनोइंग एवं ड्रैगन बोट के खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी निश्चल यादव, हर्षित चौधरी, शाहरुख खान, महेश्वर यादव, चरण सिंह, शेखर दुबे, प्रशांत सिंह, जतिन भदौरिया, क्षितिज भदौरिया, सौरभ सिंह कुशवाह, अनुराग शर्मा, रामजस एवं पैरा खिलाड़ी गजेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, राजवीर सिंह, अनुराधा श्रीवास, राधेश्याम, गिर्राज सिंह एवं ताइक्वाण्डो खिलाड़ी सुश्री साक्षी यादव, साक्षी श्रीवास्तव, श्रेया यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गगन शर्मा, प्रवेन्द्र शर्मा, पार्षद राहुल यादव भूरे, अमित सिरोठिया, जयदीप सिंह राजावत, क्रीड़ा भारती से डॉ. हर्षद मिश्रा मौजूद रहे।