गोरमी में आयोजित नाल उठाओ प्रतियोगिता में पहुंचे राज्यमंत्री

भिण्ड, 09 मार्च। होली के अवसर पर भिण्ड जिले के गोरमी तहसील में नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शहरों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 35 किलो से नाल उठाए गए और आखरी नाल 101 किलो का गोरमी के अजय भदौरिया ने पहले, फिर ग्वालियर के रविन्द्र पहलवान ने उठाया।

इस मौके पर नाल प्रतियोगिता देखने मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी पहुंचे। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन भी किया एवं 101 किलो बजन का नाल उठाने वाले प्रथम खिलाड़ी को 5100 रुपए और द्वितीय खिलाड़ी को 1100 रुपए का इनाम दिया। प्रतियोगिता में 20 खिलाडिय़ों ने नाल उठाया, उन्हें भी राज्यमंत्री ने 1100 रुपए इनाम में दिए।