कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा द्वारा शिक्षक सम्मान व होली मिलन समारोह आयोजित

भिण्ड, 09 मार्च। कान्य कुब्ज ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में होली मिलन के अवसर पर विप्र गौरव शिक्षक सम्मान समारोह व यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम गीता भवन मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पं. जगदीश नारायण बाजपेयी ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओपी शुक्ल, सहायक ट्रस्टी सत्यदेव पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि भगवान दास सैंथिया मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में समाज के ऐसे शासकीय शिक्षक जिन्होंने समाज हित में उल्लेखनीय कार्य किए, ऐसे 51 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर व माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में उपस्थित समाज के मित्रों द्वारा पुष्प होली खेली गई। साथ ही ट्रस्ट द्वारा तीन नवीन ट्रस्टी अमित दुबे, आनंद शुक्ल व मनोज दीक्षित को सर्वसम्मति से मनोनीत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महामंत्री सुभाष दुबे, डॉ. साकार तिवारी, संदीप मिश्र, अनिल मिश्र, उदय शंकर मिश्र, हरि बाजपेयी, कवि अंजुम मनोहर, कुलदीप शुक्ला, राहुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।