वॉलीबॉल खिलाड़ी शिक्षा चाहर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिटी सेंट्रल स्कूल का नाम किया रोशन

स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा चाहन की इस उपलब्धि पर किया सम्मान, अन्य उत्कृष्ट विद्यार्थी भी सम्मानित

भिण्ड, 01 मार्च। नेपाल के पोखरा शहर में राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण द्वारा गत 23 से 27 फरवरी तक आयोजित नेपाल-इंडो वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शहर के सिटी सेंट्रल स्कूल की छात्रा शिक्षा चाहर ने छह सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बन अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षा चाहर की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुधवार को उसे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, प्राचार्य पीके शर्मा, प्रभात पाठक व बीएस पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय की छात्रा शिक्षा चाहर इससे पहले भी मप्र की वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बन कर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसी उपलब्धि के बाद शिक्षा का चयन नेपाल में आयोजित भारत-इंडो वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया था। शिक्षा के पिता धीरपाल सिंह स्थानीय यूको बैंक में स्पेशल असिस्टेंट की पोस्ट पर कार्यरत हैं। शुरू से मेधावी रही इस छात्रा ने वर्ष 2021-22 में सीबीएसई से कक्षा दसवीं में 96.6 प्रतिशत प्राप्त करके संपूर्ण जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। शिक्षा चाहर की इस उपलब्धि पर सिटी सेंट्रल स्कूल के संरक्षक राजेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।