भिण्ड, 14 फरवरी। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित रोजगार मेलो के आयोजन के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड के पंजीयन के लिए जिले के सभी विकास खण्डों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परियोजना प्रबंधन मप्र डेराग्रा अजीविका मिशन ने बताया कि 16 फरवरी को विकास खण्ड मेहगांव में, 17 फरवरी को रौन, 20 फरवरी को गोहद एवं 21 फरवरी भिण्ड में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयों में लगाए जा रहे है। जिला परियोजना प्रबंधक ने समस्त विकास खण्ड प्रबंधकों को पत्र जारी कर जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा है। सुरक्षा गार्ड के पंजीयन के लिए इच्छुक बेरोजगार युवक जो 10वीं, 12वीं पास हो और आयु 21 से 37 वर्ष तथा ऊंचाई 167.5 सेमी रखते हो अपना पंजीयन कराएं।