चिकनी धाम रेमजा में पांच दिवसीय श्रीराम कथा आज से

भिण्ड, 02 फरवरी। भूतभावन कमलेश्वर महादेव की कृपा से श्रीसिद्ध कमलू जी महाराज की प्रेरणा व संत श्री मगनपुरी जी महाराज के आदेशानुसार कथा व्यास देवी सध्या जी भागवताचार्य लाड़ली सरकार भिण्ड के मुखारबिन्द से पांच दिवसीय 21वां विराट संगीतमयी श्री रामकथा तीन से सात फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक कथा स्थल श्रीचिकनी धाम ग्राम रेमजा, जिला भिण्ड में आयोजित किया जाएगा।
संत शिरोमणि महंत श्री मगनपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम कथा श्रवण के लिए का पूरे क्षेत्र व चिकनी रेमजा, मेंहदा, खेरा श्यामपुरा, बिलाव, सिकाहटा, मानगढ़, गौरई, रौन, इन्दुर्खी, निवसाई, भीमनगर, मेहरा, हिरदेपुरा, खेरो कुसमरिया, महायर आदि गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। भक्तों के बैठने के लिए भव्य पाण्डाल, मंच, साउण्ड, लाइट, पेयजल व्यवस्था की गई है। साथ ही महिला-पुरुषों के बैठने की व्यवस्था पृथक-पृथक की गई है। भक्तों के आवागमन का रास्ता भिण्ड-लहार रोड ग्राम मेहदा से एक किमी पश्चिम दिशा में चिकनी धाम स्थित है। आयोजन समिति व संत शिरोमणि श्री मगनपुरी जी महाराज ने अपील की है कि कथा का अमृत पान करने हेतु भक्तजन ज्यादा से ज्यादा पधारें।