भिण्ड, 20 अगस्त। शहर में नगर पालिका परिसर से निकाय कर्मचारी की मोटर साइकिल चोरी हो गई। कर्मचारी ने शहर कोतवाली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार कटारे पुत्र अशोक कुमार कटारे निवासी नगर पालिक के क्वार्टर मेला ग्राउण्ड के पास भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि वह भिण्ड नगर पालिका में कर्मचारी है। 11 अगस्त को वह रोजाना की तरह अपने कार्यालय में गया तो उसने अपनी मोटर साईकिल बजाज पल्सर क्र. एम.पी.30 एम.एस.9981 निकाय कार्यालय परिसर में आम दिनों की तरह लॉक लगाकर खड़ी कर दी। दो घंटे बाद वह किसी काम से कार्यालय से बाहर निकला तो उसकी मोटर साइकिल नियत स्थान पर दिखाई नहीं दी। उसने इधर-उधर देखा तो भी उसकी बाइक नहीं मिली। उसने शहर कातवाली पहुंचकर इस संबंध में आवेदन दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।