होटल-लॉज चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब

रजनीगंधा के डिब्बों में छिपा कर रखी थी शराब की बोतलें
एप्पी फिज की बोतल में भरकर बेच रहा था अंग्रेजी शराब

भिण्ड, 31 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन तथा डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह के नेतृत्व में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में होटल लॉज चेकिंग के दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने गिर्राज होटल के पास पान की दुकान पर संदेह होने पर जब दुकान को चेक किया तो एप्पी फिज की चार बोतल में गहरे पीले रंग का तरल पदार्थ भरा था, जो एप्पी फिज के कलर से अलग था। जब उसको खोल कर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब जैसी गंध आ रही थी और जब दुकान की तलाशी ली तो रजनी गंधा के खाली डिब्बों में दो ब्लेंडर प्राइड की बोतलें, एक रॉयल स्टेज की पोर्टल, दो ब्लाईंडर प्राइड के क्वार्टर, दो रॉयल स्टेज के क्वार्टर भरे हुए मिले।
पुलिस ने जब दुकानदार से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन कुमार पुत्र लक्ष्मी चौरसिया उम्र 32 साल निवासी सीता नगर भिण्ड का होना बताया। उसने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए अंग्रेजी शराब को खाली एप्पी फिज की बोतलों में भर लेता था तथा अपनी दुकान में बिठा कर ग्राहकों को शराब पिलाता था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाकर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया, आशीष यादव, एएसआई रघुवीर सिंह, प्रधान रक्षक जीतेन्द्र सिंह, आरक्षक राहुल राजावत, राहुल सिकरवार, महिला आरक्षक रेनू रजक की मुख्य भूमिका रही।