भिण्ड जिले में ऑनलाइन डिजिटल विकलांग पहचान प्रमाण पत्र बनने में लग रहा है अधिक समय

भिण्ड, 27 दिसम्बर। विकलांग बल के राज्य सचिव प्रो. सौरव बघेल ने गत दिवस विकलांग बंधुओं के अनुरोध पर जिला अस्पताल भिण्ड का भ्रमण किया, जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी जिले के विकलांग बंधुओं को विकलांग प्रमाण पत्र (यूडीआईटी कार्ड) बनबाने में आ रही है। अभी ये प्रमाण पत्र करीब एक से दो महीने में बन कर विकलांग जन को मिल पा रहे हैं, प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा भिण्ड जिले में ज्यादा समय लग रहा है। प्रमाण पत्र बनने में यह प्रमाण पत्र केवल जिला अस्पताल भिण्ड में ही बन रहे हैं।
विकलांग बल राज सचिव ने एसडीएम एवं जिलाधीश को ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध भी कई बार किया गया कि भिण्ड जिले के प्रत्येक तहसील स्तर पर दो दिवसीय शिविर लगवाया जाएं, जिससे जरूरतमंद विकलांग बंधुओं का कार्ड जल्दी बन जाएंगे और उनको जिला मुख्यालय भिण्ड तक आने में समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। राज्य सचिव के अनुसार अब विकलांगजन पहचान के लिए भारत सरकार के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड बन रहे।