भिण्ड, 17 अगस्त। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जनोरा में गत गुरुवार को तालाब में डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के वार्डबॉय चक्रेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि गत गरुवार को ग्राम जनोरा में एक 10 वर्षीय बालक शिवम पुत्र रामसेवक बघेल जो कि तालाब पर नहाने गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से हालत गंभीर हो गई थी, परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।