मालनपुर नप ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश

भिण्ड, 09 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रय मंदसौर में आयोजन किया गया। नगर परिषद मालनपुर में भी कार्यक्रम का सीधा संवाद हितग्राहियों को सुनाया गया एवं वार्ड क्र.11 में नगर परिषद द्वारा निर्माण कराए गए आवासों के तीन हितग्रहियों को ग्रह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड क्र.11 के हितग्राहियों को माल्यापर्ण कर, भूमि पूजन कर गृह प्रवेश कर किया गया। कार्यक्रम में नप सीएमओ मनोज शर्मा, नप अध्यक्ष श्रीमती रायश्री मुकेश किरार, वार्ड क्र.10 के पार्षद मानसिंह जाटव, कौशलेन्द्र, मोहर सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिध बल्लू जाटव, बल्लू सेमर, बहादुर आदि उपस्थिति रहे।