स्वरूप विद्या निकेतन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कल से

भिण्ड, 30 नवम्बर। शहर में अटेर रोड न्यू रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्वरूप विद्या निकेतन परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दो दिसंबर से कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कथा का वाचन पुण्डरीक गोस्वामी महाराज करेंगे।
जनपद पंचायत अटेर की अध्यक्ष श्रीमती कमला-श्रीनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसंबर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन न्यू रेलवे क्रॉसिंग अटेर रोड स्थित स्वरूप विद्या निकेतन परिसर में किया जाएगा। कथा का वाचन पुण्डरीक गोस्वामी महाराज करेंगे। कथा के प्रथम दिवस भागवत महात्म, पारीक्षित जन्म की कथा का वाचन होगा। कथा का समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक रहेगा। कथा का समापन आठ दिसंबर को नवयोगेश्वर संवाद, द्वादस स्कंद कथा तथा हवन एवं पूर्णाहुति होगा। भण्डारा नौ दिसंबर शुक्रवार को किया जाएगा। डॉ. उमा शर्मा, कौशल शर्मा, विकास शर्मा, आकाश शर्मा आदि ने शहर एवं आस-पास के क्षेत्र वासियों से कथा में उपस्थित रहकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।