भिण्ड को मिली राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की मेजबानी

भिण्ड, 28 नवम्बर। भोपाल में संपन्न हुई कयाकिंग कैनोइंग एमेच्योर मप्र एसोसिएशन की बैठक में भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश उपाध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने भिण्ड को राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की अनुमति का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है।
राधेगोपाल यादव ने बताया कि 2017 में भी कलेक्टर के निर्देशन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की भिण्ड मेजबानी कर चुका है। 2022-23 सत्र में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में एक बार फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन को मिल गई है, यह प्रतियोगिता पूरे भारत में भिण्ड के सम्मान को बढ़ाने में सहायक होगी। प्रतियोगिता 10 से 13 दिसंबर के बीच संपन्न होगी। पूरे राज्य की महिला-पुरुष, बालक-बालिका ड्रैगन बोट की टीमें भिण्ड में आकर के अपने शक्ति कौशल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक नौका में 10 खिलाड़ी पेडलर होंगे एवं दो अन्य खिलाड़ी भी एक दिशा देने वाला और दूसरा ढोल बजाने वाला रहता है। प्रतियोगिता में 200 मीटर, 500 मीटर, दो हजार मीटर की पुरुष-महिला एवं जूनियर बालक-बालिका प्रतियोगिता के साथ-साथ मिक्स महिला-पुरुष टीम भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता के लिए मप्र की टीम चुनी जाएगी। यह प्रतियोगिता मप्र कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में भारतीय ओलंपिक सदस्य तथा भारतीय कयाकिंग कैनोइंग के पितामह बलवीर सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय सचिव प्रशांत सिंह कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर, ड्रैगन बोट चेयरमैन सुनील केवट, राष्ट्रीय पैरा केनोइंग अध्यक्ष तथा कोच मयंक ठाकुर के साथ-साथ कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कोच और खिलाड़ी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भिण्ड में आएंगे। भिण्ड में समस्त खेल से जुड़े खेल प्रेमी बंधु तथा विभिन्न एसोसिएशन के लोगों के साथ-साथ राजनैतिक, सामाजिक और आम नागरिक, प्रशासनिक सहयोग से बेहतरीन प्रतियोगिता संपन्न कराने में सफल होंगे।