युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ, बच्चों से की चर्चा

ग्राम सकराया एवं हमीरापुरा में बाल सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 नवम्बर। बाल दिवस से लेकर बाल अधिकार दिवस तक आयोजित किए जा रहे बाल सप्ताह के दौरान नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति व नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा शाप्रावि हमीरापुरा में बच्चों के साथ आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस और बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पहलवान सिंह भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, रामकुमार शर्मा शिक्षक, रिपुदमन सिंह, नितेश सिंह एवं अभिषेक ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इसके अलवा गत दिवस ग्राम सकराया में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नशा मुक्ति एवं स्वच्छता पर चर्चा करते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने गांव के युवाओं से अपने आसपास के वातावरण को साफ-स्वच्छ रखने एवं नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रामकुमार उपाध्याय, आशीष शर्मा, सोनू शर्मा, रविकांत शर्मा, कन्हैया शर्मा, सुनील कुमार धाकड़, मनोज प्रजापति, विजय शाह, मोहित शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।