आलमपुर में देर रात युवक की धारदार हथियार से हत्या

आलमपुर पुलिस ने 16 घण्टे के भीतर पकड़ा हत्या का आरोपी

भिण्ड, 15 नवम्बर। आलमपुर कस्बे के वार्ड क्र.एक भगत सिंह नगर देभई रोड पर निवास करने वाले एक युवक की गत सोमवार की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की बारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह अपने घर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार आलमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने ग्राम रूरई के मुकेश माहौर और उसका छोटा भाई बलबीर माहौर पुत्र रामप्रसाद माहौर उम्र 28 वर्ष आलमपुर कस्बे के देभई रोड़ पर निवास करते हैं। बीते सोमवार की रात में जब मुकेश का छोटा भाई बलबीर माहौर देभई रोड पर स्थित अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में बलबीर माहौर पर हमला कर धारदार हथियार से हत्या कर दी और आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद आलमपुर नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्रवाई के पश्चात मंगलवार की सुबह शव को पोस्ट मार्डम हेतु लहार भेज दिया। इधर घटना की जानकारी के उपरांत डीएसपी एवं प्रभारी एसडीओपी लहार पूनम थापा एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में थाना आलमपुर के अपराध क्र.130/2022 धारा 302 भादंवि के आरोपी की गिरफ्तारी करने के हेतु निर्देश दिए गए थे। उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं प्रभार एसडीओपी लहार पूनम थापा के मार्गदर्शन में निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी आलमपुर को टास्क दिया गया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करें। निरीक्षक यादव को एक मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि वार्ड क्र.एक भगत सिंह नगर देभई रोड कस्बा आलमपुर के बलबीर माहौर पुत्र रामप्रसाद माहौर की 14-15 नवंबर की दरम्यान रात में हत्या करने वाला आरोपी निवासी ग्रमा सोहन, थाना पण्डोखर जिला दतिया, रतनपुरा पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हमराही फोर्स रतनपुरा तिराहे पर पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको घेराबंदी कर पकड़ा। नाम और पता एवं घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार कर थाना आलमपुर लाया गया है। आरोपी के मेमोरेंडम के आधर पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आलमपुर निरीक्षक केदार सिंह यादव, सउनि हुकुम सिंह चौधरी, मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र वर्मा, मदन बिहारी दीक्षित, महिला प्रधान आरक्षक रेखा राजावत, आरक्षक प्रदीप, नारायण सिंह, रामगोपाल ओझा, सैनिक किलोल सिंह, अनुराग छारी, कन्हैयालाल, हुकम सिंह छारी की सराहनीय भूमिका रही।