दबोह के नए थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने सम्हाला प्रभार

इसके पहले मौ एवं आलमपुर में सेवाएं दे चुके हैं तिवारी

दबोह, 06 नवम्बर। नगर दबोह में रविवार को नए टीआई संजीव तिवारी ने थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सम्हाल ली है। वे अभी मौ थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
बता दें कि विगत दिनों चोरी का जल्द खुलासा करने को लेकर व्यापारी एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। जिसको लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा को भिण्ड एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने लाइन अटैच कर दिया था। जिसके बाद दबोह थाने पर टीआई तिवारी को नया थाना प्रभारी बना दिया गया। टीआई तिवारी ने कहा कि मेरे आने के बाद क्षेत्र में चोरी, अवैध रेत माफिया, नशामुक्ति अभियान, हेलमेट चैकिंग अभियान सहित अन्य क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा।
बता दें कि नए थाना प्रभारी संजीव तिवारी इससे पहले भिण्ड जिले के मौ और आलमपुर थाने में भी थाना प्रभारी रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक टीआई संजीव तिवारी विगत महीनों आलमपुर में थाना प्रभारी थे। तभी किन्हीं कारणों के चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा संजीव तिवारी को आलमपुर थाने से लाइन अटैच कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें मौ थाने में भेज दिया गया। अब दबोह थाने में थाना प्रभारी बना दिया गया है।