भिण्ड, 08 अगस्त। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) भोपाल द्वारा आत्म निर्भर मप्र की दिशा में व किसानों की आय दुगना करने की ओर एक कदम, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर आधारित ऑनलाइन वेबिनार 10 से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने बताया कि उक्त वेबिनार में प्रतिभागियों को विभिन्न बहुमूल्य औषधीय पौधे- अश्वगंधा, सर्पगंधा, शतावर, सफेद मूसली, गिलोय, तुलसी, मोरिंगा, कोंच, पपीता आदि व सुगंधीय पौधें- लेमन ग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, मेंथा, खस आदि की कृषि तकनीक, प्राथमिक प्रसंस्कण एवं इन पर आधारित उद्योग और इनके बीजों, प्लाटिंग मटेरियल के प्राप्ति स्थलों तथा मार्केटिंग हेतु संभावित बाजार की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त होम हर्बल गार्डन स्थापना व घरेलू जड़ी बूटियों के गुणों एवं उपचार आदि के संबंध में विस्तिृत रूप से जानकारी प्रदाय की जाएगी।
उच्च शिक्षा प्राप्त ऐसे युवक भी जो अभी तक खेती किसानी के कार्य को केवल कम पढ़े-लिखे लोगों का व्यवसाय मानते थे, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती अपनाकर गौरवान्वित महसूस करने लगे हैं। वर्तमान समय में औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती करने की संभावनाएं अधिक हैं, क्योंकि जिले की जलवायु में इन पौधों का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। उक्त वेबिनार में किसान मोबाइल 7000299686 पर अथवा सेडमैप के जिला कार्यालय में अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि नौ अगस्त नियत है।