राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 135वीं जयंती मनाई

भिण्ड, 03 अगस्त। स्थानीय बस स्टेण्ड तिराहा स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर 135वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण, पौधारोपण एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन मंगलवार को सुबह मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ. विनीत गुप्ता के मुख्य अतिथ्य, संचालक कैलाश नारायण सांवला के विशिष्ट आतिथ्य एवं मुन्नालाल चपरा अध्यक्ष गहोई वैश्य सभा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन कवि अंजुम मनोहर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने कहा कि सामाजिक रूप से चिकित्सकीय सहयोग के लिए मैं सदैव तत्पर रहूूंगा। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि साहित्य जीवन जीने की कला सिखाता हैं। सभा के अध्यक्ष ने कहा कि बिना सामाजिक सहयोग के कोई कार्य असंभव है। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न समुदाय के सदस्यों में कवि शिव बहादुर सिंह शिव अध्यक्ष शिशु स्मृति समिति, कवि रामकुमार पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष मप्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन, स्तंभकार नागेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. मुकेश शर्मा सचिव काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी, रामानंद सोनी, अनिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कैलाश नगरिया, विनोद रूसिया, अशोक नौगरैया, डॉ. सुशील गुप्ता, सुरेश नौगरैया, मुरारीलाल रावत, सुभाष बिलैया, राजेश बिलैया, राजेन्द्र मोर, प्रमोद सोनी कोषाध्यक्ष, प्रमोद कनकने, पूर्व पार्षद हरनारायण सोनी, पूरनलाल सोनी, श्रीमती ऊषा नगरिया अध्यक्ष महिला मण्डल, संजीव रावत, नरेन्द्र हूंका, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष महेश तरसोलिया एवं पदाधिकारियों ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। शाम को ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कवि विनोद सिंह गुर्जर निर्मल ने की।