कलेक्टर ने विद्युत विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

भिण्ड, 28 अक्टूबर। विद्युत विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक भिण्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने बैठक में स्मार्ट मीटर जल्द से जल्द लगाए जाने निर्देश दिए, विद्युत विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने और विद्युत बिलों में सुधार करने विद्युत विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए।

रावत होंगे आलमपुर के नवीन प्रभारी सीएमओ

आलमपुर। वर्तमान में नगर परिषद कार्यालय दबोह में पदस्थ अतुल रावत को दबोह के साथ-साथ नगर परिषद कार्यालय आलमपुर का प्रभार सौंपा गया है।