– मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की बैठक आयाजित
भिण्ड, 28 अक्टूबर। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई।
निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की घोषणा होने के फलस्वरूप मप्र में भी गहन पुनरीक्षण का कार्य होना है, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिले के प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मुद्रण/ प्रशिक्षण, 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर गणना चरण, 9 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियों की अवधि, 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक नोटिस चरण (सुनवाई और प्रमाणीकरण), 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उन्होंने एसआईआर की आवश्यकता, मतदाता की पात्रता, एसआईआर के प्रमुख अधिकारी, एसआईआर की प्रमुख प्रक्रियाएं, एसआईआर के प्रमुख चरण, गणना प्रपत्र, दस्तावेजों की सांकेतिक सूची के संबंध में जानकारी दी।







