हर हाल में रोके बिजली चोरी : प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

भिण्ड, 03 अगस्त। प्रमुख सचिव विद्युत विभाग संजय दुबे ने जिले के विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बिजली चोरी, मीटर की स्थिति, अस्सेसमेंट बिल आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान एमडी मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गणेश शंकर मिश्रा, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी एवं जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली चोरी रोकने विधिवत कार्रवाई करना तय करें सभी अधिकारी, औपचारिकता नहीं चलेगी लापरवाही वरत रहे अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने की ओर लगातार कार्रवाई करें साथ ही बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। मीटरिंग की कार्रवाई तेज की जाए जिले में मीटर के माध्यम से हाई बिजली प्रदाय की जाए। प्रमुख सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सखत निर्देश दिए की असेसमेंट बिलिंग बिल्कुल बंद की जाए मीटर रीडिंग अनुसार ही बिलिंग हो। खराब मीटरों को बदलने की कार्रवाई भी तेजी से की जाएं। उन्होंने कुछ अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी बैठक में दिए।