संत लल्लूदद्दा के जन्मोत्सव पर चेतना सत्संग समारोह आयोजित

– संगोष्ठी, मेधावी छात्र सम्मान सहित अयोजित हुए अनेक कार्यक्रम

भिण्ड, 28 अक्टूबर। सर्वोदय संत लल्लूदद जनसेवा समिति के तत्वावधान में अटेर जनपद के ग्राम हमीरापुरा स्थित सर्वोदय आश्रम में सेवा, सदाचार एवं समभाव के परियाय रहे संत लल्लूदद्द के जन्मोत्सव के अवसर पर चेतना सत्संग समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. संजीव शर्मा द्वारा सुबह हवन आयोजित कर किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संत लल्लूदद्दा के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिलोंगा आश्रम के महंत संत अवधूत हरिनिवास महाराज ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, स्वामी योगानंद महाराज फरेरा बाह, जिला सहकारी बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया एवं श्यामसुंदर सिंह जादौन, चंबल घाटी शांति समिति के रामशंकर गुप्ता रामू चाचा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह भदौरिया आशू, देवभान सिंह, सुल्तान सिंह मंचासीन रहे। इस अवसर पर वर्तमान परिवेश में पनपते जातिवाद से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह भदौरिया ने एवं आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा ने किया।

इसके पश्चात लालसिंह कुशवाह एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी सुन्दरा देवी की स्मृति में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह कुशवाह पप्पू भैया ने छात्र-छात्राओं को भविष्य उज्जवल बनाने हेतु कई टिप्स दिए। इसके साथ ही उग्रसेन भैयाजी एवं उनकी पत्नी शांतिदेवी की स्मृति में गोपाल गौशाला के संचालक सूरतराम शर्मा, आयुर्वेद के क्षेत्र में वैद्य सूर्यदेव शर्मा, महिला सत्संग मण्डल किशूपुरा की अध्यक्ष सुशीला बाई, जैविक खेती के क्षेत्र में अरविन्द शर्मा सकराया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था सचिव मोहर सिंह, बलराम सिंह, सत्यनारायण शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, शिवा, ब्रह्मानंद पप्पू शर्मा, रामलखन सिंह, भारत सिंह, कप्तान सिंह, कौशलेन्द्र, अनुराग बौहरे, मोहर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अनार सिंह यादव, गजेन्द्र शर्मा, रामआसरे शर्मा, जयसिंह, अंगद सिंह, संदीप यादव, गौरव सिंह, अमर सिंह, परमाल सिंह, सोहन सिंह, लखपत शर्मा, रामवीर चौहान, रिपुदमन सिंह, सतीश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।