भिण्ड, 03 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मिंटो हॉल भोपाल में आयुष्मान हितग्राही राज्य स्तरीय सम्मेलन में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईसी भिण्ड में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोशी नगर भिण्ड निवासी छोटूराम से आयुष्मान कार्ड द्वारा हुए इलाज के बारे में चर्चा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोटूराम से पूछा कि एक्सीडेट के बाद आपका पैर फैक्चर हो जाने पर आपने जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज कराया था। जिसमें आपको कोई पैसा खर्च तो नहीं हुआ। जिस पर छोटूराम ने बताया कि मैने जिला अस्पताल भिण्ड में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज कराया जिस पर मेरा कोई पैसा खर्च नहीं हुआ और मैं अब पूरी तरह से चल फिर रहा हूं। आयुष्मान योजना हम जैसे गरीब लोगों के लिए सहारा बन रही है। इस अवसर पर एनआईसी भिण्ड में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल सहित हितग्राही छोटूराम सहित अन्य हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड से इलाज हुआ था शामिल हुए।