भिण्ड, 03 अगस्त। रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा रोजगार मेले का आयोजन चार अगस्त को शा. आईटीआई भिण्ड में किया जाएगा। जिसमें कुल सात कंपनी 240 पदो के लिए चयन करेंगी। बेरोजगार युवक आईटीआई पास एवं 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हंै। जिसमें आईटीआई हैल्पर और सैल्समेन तथा सुरक्षा गार्ड के विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई भिण्ड से संपर्क कर सकते है।
जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक आज
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ उप कार्यकर्ता एवं सहायकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक चार अगस्त को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार ने कहा कि जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत रामनारायण हिण्डोलिया, सदस्य महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुशवाह एवं सहायक संचालक अन्य पिछडा वर्ग कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण रहेंगे। बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें।