भिण्ड, 31 जुलाई। जिला जेल भिण्ड की इमारत गिर जाने के कारण लगभग 21 बंदियों के दुर्घटनाग्रस्त होने विषयक सूचना प्राप्त होने पर अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा जिला जेल भिण्ड का निरीक्षण किया गया।
जेल अधीक्षक ओपी पाण्डे द्वारा लगभग 21 बंदियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी गई, जिसमें से 20 बंदियों के जिला चिकित्सालय भिण्ड में उपचार-रत होने तथा एक बंदी को ग्वालियर रेफर किए जाने की सूचना दी गई। इसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के द्वारा विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) शमरेश सिंह कुशवाह के साथ जिला चिकित्सालय भिण्ड में जाकर प्रत्येक दुर्घटनाग्रस्त बंदियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ कर उसके समुचित इलाज किए जाने की व्यवस्था की गई एवं प्रत्येक बंदी के परिवारजन को बंदी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पहुंचाया जाना एवं बंदी से मुलाकात कराया जाना भी सुनिश्चित किया गया।