भिण्ड, 31 जुलाई। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने जिला जेल एवं रतनूपुरा स्थित निर्माणाधीन नवीन जेल का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने नवीन जेल में विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर निर्माणाधीन बैरक में लगने वाले मटेरियल की गुणवत्ता को चेक कर कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाएं तथा अतिशीघ्र विभाग को हैण्डओवर करें। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पूरे कैम्पस में भ्रमण कर जो महत्वपूर्ण कार्य अधूरे रह गये हैं उनमें तेजी लाए जाने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने महिला बैरक सहित निर्माण हो रहे पूरे जेल भवन का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्यों के विषय में जानकारी ली।