पूरे श्रावण माह तक चलेगा नम: शिवाय अखण्ड जप
भिण्ड, 31 जुलाई। नम: शिवाय की धुन से प्रकृति व पर्यावरण में शुद्धता के साथ-साथ पृथ्वी संतुलन भी बनाती है, आज कोरोना वैशिवक महामारी जूझ रहे देश को प्रभु नाम रूपी महाऔषधि से बढ़कर कोई औषधि नहीं है ? नम: शिवाय महामंत्र जप से दैहिक, दैविक, भौतिक ताप नष्ट हो जाते हैं। उक्त उद्गार कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर महंत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर श्री ब्रह्मऋषि जी महाराज ने दिए।
उन्होंने बताया कि ये भजन कीर्तन की श्रृंखला पूरे श्रावण मास चलेगी। जिसमे सूर्योदय से सूर्यास्त तक महिला मण्डल व रात्रि में अन्य भक्तगण करेंगे। सभी शिव भक्तों से आग्रह है कि इस पुण्य कार्य मे सहभागिता कर धर्मलाभ लें। अगर कोई माता बहिन अपने घर पर भी नम: शिवाय का जाप की कितनी मालाएं कीं है उनको मन्दिर द्वारा अधिकृत ब्यक्तियों को लिखा सकते है। मोबाईल नं.9930220942 एवं 7000442770 पर जो आपके द्वारा किया गया जप हमारे सवा पांच महामंत्र जप में गिनती हो सकेगी। संपूर्ण कार्यक्रम मोहनमुनी उर्फ मोनूबाबा की देख-रेख में चल रहा है, जिसमें सभी भक्तगण व मन्दिर प्रबंधन समिति सम्मिलित है।