भिण्ड, 31 जुलाई। लहार नगर में स्थित तहसील भवन का निर्माण आजादी के पूर्व 1930 में हुआ था, तबसे इन भवनों में तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय आदि संचालित हो रहे थे, इसके बाद नई तहसील व नया एसडीएम कार्यालय नवीन भवनों में चले गए, खाली हुए कार्यालयों में एडीजे कोर्ट व न्यायालय कोर्ट और न्यायालय रिकॉर्ड रूम चल रहे हैं, जो सन 1930 में चूना से बनाए गए थे, वर्तमान में इन भवनों की हालत बहुत जर्जर है व बरसात में इस भवन की छतों से पानी टपकता है, जिस कारण से कभी भी कोई घटना या दुर्घटना हो सकती है।
लहार एसडीएम को दिए ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सुबह जिला जेल भिण्ड में भी भवन ढह जाने से हादसा हो चुका है, परिस्थिति गंभीर है, इसलिए लहार तहसील कार्यालय की सन 1930 की निर्मित बिल्डिंग भवन की जांच कराकर उक्त कार्यालयों को नए भवन में स्थानांतरित किया जाए।