मामला- भाजपा के राज्यमंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता को दी गई धमकी का
भिण्ड, 19 अगस्त। भाजपा को जिले में नगरीय निकाय चुनाव में मिली शिकस्त के चलते भारतीय जनता पार्टी के मंत्री पूर्व विधायक बौखला गए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकद्दमे व उनके घरों पर बुडोजर चलवाने की धमकी दे रहे हैं। यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के टिकासरे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इस दौरान खिजर मोहम्मद कुरैशी, डॉ. राधेश्याम शर्मा, राजू राजावत, दीपू शर्मा आदि मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेहगांव विधायक राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा 18 अगस्त को 9:30 बजे किसान कांग्रेस रौन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीपू शर्मा को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि दीपू तुझे कांग्रेस का नशा सवार है रौन नगर परिषद के कैम्पस में अगर दिख गया तो तेरी सारी नेता नगरी सार्वजानिक रूप से वहीं निकाल दूंगा। मंत्री ने दीपू व उसके परिवार को ठिकाने की बात भी कही। इस पर कांग्रेस नेता दीपू शर्मा ने कहा कि आप हमें धौंस दे रहे हो, तो मंत्री भदौरिया ने कहा कि इसे आखिरी चेतावनी समझ और सारी पीढ़ी रोएगी की चेतावनी भी दी। वहीं दूसरी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेहगांव के पूर्व विधायक मुकेश चौधरी ने भी कांग्रेस नेता दीपू शर्मा को 13 अगस्त को 1:30 फोन पर धमकाते हुए कहा कि तू नहीं जानता भाजपा की सरकार है, नेतागिरी बंद कर दो, हमें मुकेश चौधरी कहते हैं, एनएसए लगवा कर जेल में सड़वा दूंगा, तेरे घर पर और तेरे परिवार के घरों पर बुल्डोजर चलेंगे। जिस नंबर से फोन आया उसका नं.9926614487 है, वहीं दूसरा नंबर राज्यमंत्री का कॉल आया बो 9425180455 होना बताया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है। अगर कांग्रेसियों पर किसी प्रकार के फर्जी प्रकरण दर्ज किए तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसका जाबाब देगी। नगरीय निकाय के परिणामों से भाजपा डर गई है उसे स्पष्ट दिखाई दे रहा है जनता मन बना चुकी 2023 में कांग्रेस पार्टी वापसी कर रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ता पर हुई फर्जी एफआईआर की हो निष्पक्ष जांच
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता श्यामू भदौरिया पर हाल में ही हुई एफआईआर, दो हजार रुपए शराब के लिए मांगने का हवाला देकर फर्जी एफआईआर भाजपा नेता के कहने पर की है, जिला प्रशासन भाजपा नेताओं कठपुतली न बने, इस तरह का व्यहार जिला प्रशासन का कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी, कांग्रेस कार्यकर्ता पर हुई एफआईआर की निष्पक्ष जांच की मांग जिलाध्यक्ष ने की है।